1 2 3 4 5

  

Email ID : dlcfpbh2005@gmail.com , Mo.No.:9452971122 ,9415373529,7007336477

 

जिला श्रम एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड

प्रतापगढ़ आपका स्वागत करता है

परिचय:

जिला श्रम एवं निर्माण सहकारी संघ लि0,प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश सहकारी अधिनियम -1965 की धारा-9 के अधीन निगमित निकाय की श्रेणी की शीर्ष स्तर कीकेन्द्रीय सहकारी समिति हैजिसका निबंधन संख्या - 2563 दिनांक 29/11/2005 है जिसका प्रमुख उद्देश्य सरकारी,अर्धसरकारी,निगमित निकाय,सहकारी क्षेत्र एवं अन्य निधियों से निर्माण कार्य प्राप्त करकेअपने तकनीकी स्टाफ के माध्यम से स्वयं तथा अपने सदस्य समितियों को तकनीकी तथा अन्य प्रकार से सहायता करना भी हैं ।वर्तमान में 75 संस्था में सदस्य है।

 

1. मुख्य उद्देश्य सहकारी, सरकारी एवं विभिन्न उपक्रमों के निर्माण से सम्बन्धित कार्य प्राप्त करके सदस्यश्रम समितियों के माध्यम से कराना हैं,वर्तमान में 75 संस्था में सदस्य है।


2.
शासनादेश संख्या-19/2018/बी-2-1143/दस-2018, दिनांक 17.12.2018 द्वारा मानकीकृतकार्यो हेतु लागत सीमा 5.00 करोड़ एवं गैर मानकीकृत कार्यों हेतु 2.50 करोड़ की लागत सीमा निर्धारित की गयी।

 

उद्देश्य:

• सम्बद्ध श्रम संविदा समितियों द्वारा लिए गए ठेको को पूरा कराने में सहायता प्रदान करना, सदस्य श्रम
• समितियों के लिए उपर्युक्त तथा लाभप्रद व्यवसाय का प्रबन्ध का उन्हें उपलब्ध कराना है।
• सम्बद्ध श्रम संविदा समिति के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उपकरण ,संयंत्र, मशीन, औजार आदि आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराना है।सम्बद्ध श्रम संविदा समितियों के सदस्यों एवं कर्मचारियों को उनसे सम्बद्ध समितियों के धन्धो में प्रशिक्षित करके उनकी कार्य कुशलता तथा दक्षता बढ़ाना।
• अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने व व्यवसाय को यथोचित ढंग से संचालित करने हेतु सदस्य श्रम संविदा समितियों या अन्य सहकारी संस्थाओ में अंशधन प्राप्त करना ।
• श्रम संविदा समितियों के आवश्यकता के अनुसार निर्माण कार्यो के आदर्श ड्राइंग, डिजाइन, प्राकलन आदि तैयार कराकर उन्हें उपलब्ध कराना।
• ऐसे अन्य उपाय करना जो उपर्युक्त उद्देश्यो की पूर्ति में सहायक तथा अनुषांगिक हो।
• सरकारी एवं सहकारी संस्थाओ, सार्वजनिक संस्थाओ से किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य या मरम्मत के लिए उपकरण, संयंत्र या श्रमिक आदि की पूर्ति करने के लिए संविदा लेकर उसे स्वयं या सदस्यों के माध्यम से कार्यान्वित करना।
• मुख्य उद्देश्य सहकारी, सरकारी एवं विभिन्न उपक्रमों के निर्माण से सम्बन्धित कार्य प्राप्त करके सदस्य श्रम समितियों के माध्यम से कराना था, वर्तमान में वर्तमान में 75
संस्था सदस्य है।


 

 


 
 Created by : Aanvi Computer Institute